लालू यादव के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी, 2 दिसंबर को कोर्ट में लगानी होगी हाजिरी

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पटना कोर्ट में पेशी को लेकर प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है. सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज ने लालू यादव को 2 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर होने को कहा .

पूर्व सीएम और राजद के चीफ लालू यादव को मानहानि के एक आपराधिक मुकदमे में एमएपी-एमएलए कोर्ट ने 2 दिसंबर को हाजिरी लगाने को कहा .  आपको बता दें कि भागलपुर के रहने वाले एक रिटायर्ट अधिकारी ने लालू यादव पर 2017 में मानहानि का परिवाद दाखिल किया था. लालू यादव पर लालू यादव पर यह आरोप है कि भागलपुर में उन्होंने मंच से वादी के परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. आपको बता दें कि फिलहाल चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव रांची के रिम्स में भर्ती हैं. त्तिजनक टिप्पणी की थी.