राष्ट्रपति शासन हटने के बाद बन गई फडणवीस सरकार

महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली. देवेंद्र फडणवीस ने आज सुबह राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ ली. इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने का सपना अधूरा रह गया.

वहीं, महाराष्ट्र में 12 नवंबर से लागू राष्ट्रपति शासन को 11 दिन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार की सुबह हटा दिया. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई .बीजेपी की अगुवाई वाली नई सरकार के गठन के तुरंत बाद ही राष्ट्रपति भवन ने यह घोषणा की.

राष्ट्रपति शासन हटाए जाने का पत्र गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया, इस पत्र के जारी होन के कुछ ही देर बाद महाराष्ट्र में देवेंद्रे फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई.