बक्सर : दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस बाल बाल दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई है. डीडीयू-पटना रेलखंड पर रघुनाथपुर और टुड़ीगंज के बीच अप लाइन पर शनिवार की देर रात करीब 11 बजे डिब्रूगढ़-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के गुजरते के दौरान पटरी चटक गई. दुर्घटना में ट्रेन बाल-बाल बची.
राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने झटका महसूस किया तो दानापुर कंट्रोल को इसकी सूचना दी. इसके बाद अप लाइन में परिचालन को रोक दिया गया और रघुनाथपुर स्टेशन से रेल कर्मियों को मौके पर भेजा गया. बाद में तकनीकी कर्मियों ने क्लैंप बांध कर टूटी पटरी को जोड़ा. हादसे के डेढ़ घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.