राजद सुप्रीमो लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

DELHI — चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू  प्रसाद की मुश्किलें कम होने  का नाम नहीं ले रही है।चारा घोटाले के एक मामले में हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ सीबीआई की ओर से दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को लेकर तैयार हो गई है।सुप्रीम कोर्ट ने राजद सुप्रीमों लालू यादव को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है,

बता दें चारा घोटाले में मामले लालू  प्रसाद यादव के उपर चार मामले दर्ज है। जिनमें कई में उन्हें सजा सुनाई जा चुकी है। उन्हीं चार मामलों में एक देवघर कोषागार से निकाली मामने में  आधी सजा काट चुकने के कारण पिछले दिनों झारखंड हाईकोर्ट से उन्हें जमानत दे दी गई थी। सीबीआई हाईकोर्ट द्वारा दिय़े गए जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई है।