संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को लेकर झूठ का पुलिंदा गढ़ा। हालांकि उनका झूठ ज्यादा देर नहीं चल पाया क्योंकि भारत ने ‘राइट टू रिप्लाई’ का इस्तेमाल करते हुए कहा उनके झूठ का न केवल पर्दाफाश किया बल्कि उसे हकीकत का आईना भी दिखाया। खान के प्रोपेगैंडा को ध्वस्त करने की जिम्मेदारी विदेश मंत्रालय की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा को मिली। वह यूएन मिशन में भारत की सबसे नई अधिकारी हैं।