यूपी चुनाव 2022 :मेरठ में BJP विधायक संगीत सोम समेत समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज, पीठासीन अधिकारी को पीटने का आरोप

मेरठ में गुरुवार को चुनाव के दौरान सरधना के सलावा गांव में प्राथमिक विद्यालय नंबर दो बूथ पर धीमा मतदान कराने के आरोप में बीजेपी विधायक संगीत सोम के समर्थकों ने हंगामा कर दिया था। सूचना पर पहुंचे विधायक संगीत सोम ने बूथ पर मौजूद पीठासीन अधिकारी अश्विनी कुमार की पिटाई कर दी थी।

पुलिस ने देर रात विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर, सलावा में ही वोट डालने जा रहे व्यक्ति की पिटाई के मामले में भी विधायक समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।