बिहार में कोरोना 1.6 गुणा की रफ्तार से बढ़ रहा है। डेल्टा और डेल्टा प्लस के साथ अब ओमिक्रॉन वैरिएंट की दहशत हो गई है। बिहार देश का 23वां राज्य बन गया है, जहां कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का मामला मिला है। कोरोना के संक्रमण की रफ्तार यही रही तो इस बार मार्च से पहले ही संक्रमण पीक पर होगा। एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना संक्रमितों की रफ्तार यही रही तो एक दिन में 15 जनवरी तक ही संक्रमण का नया मामला तीन हजार के पार होगा। बिहार में संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। बिहार सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर से अधिक संसाधन की व्यवस्था संक्रमण के पीक के लिए कर ली है।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का कहना है कि देश में जिस तरह से ओमिक्रॉन का मामला आ रहा था, इससे बिहार में इसके मरीज मिलने का अंदेशा था। एक संक्रमित मिला है और संक्रमण का आंकड़ा आगे बढ़ भी सकता है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। बेड और दवा के साथ हेल्थ वर्क व ऑक्सीजन की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार की जनता को अलर्ट किया है कि वह संक्रमण को हल्के में नहीं लें और कोरोना की गाइडलाइन का पूरी सख्ती से पालन करें। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना की रफ्तार बढ़ने के भी संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि इधर हर दिन मामला बढ़ रहा है।
159 दिन बाद एक दिन में 100 से ज्यादा पॉजिटिव मिले
बिहार में एक दिन में कोरोना के नए मामलों की संख्या में 71% वृद्धि हुई है। गुरुवार को 132 नए संक्रमित मिले हैं। बुधवार को राज्य में 77 नए संक्रमित आए थे। सबसे अधिक 60 नए मरीज पटना में मिले हैं। दूसरे स्थान पर गया जिला रहा है, जहां 46 नए मरीज मिले हैं। बिहार में 159 दिन के बाद एक दिन में 100 से अधिक नए मरीज मिले हैं।
जानिए कब-कब पीक पर आया कोरोना
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2020 में जब कोरोना पीक पर आया था तो उस वक्त संक्रमण का मामले 32,716 थे। दूसरी लहर के दौरान 6 मार्च को 1 लाख 154 संक्रमितों का आंकड़ा था। मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 726738 हो गए हैं। अब एक दिन में 132 नए पॉजिटिव केस मिले है। स्वास्थ्य विभाग के राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह का कहना है कि कोरोना की रफ्तार 1.6 गुना से बढ़ रही है।
स्वास्थ्य विभाग के इस आंकड़े पर गौर करें तो 15 जनवरी तक बिहार में तीन हजार नए केस हो जाएंगे। एक दिन में 132 मामले के हिसाब से 15 जनवरी तक संक्रमितों का आंकड़ा एक दिन में 3168 तक पहुंच सकता है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वह कोरोना के पीक को लेकर पूरी तरह से तैयार है।
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे है, इससे खतरा बढ़ रहा है। इससे निपटने के लिए और कोरोना की दूसरी लहर से जो सबक लिया गया है। इससे संक्रमण से बचाव की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील है कि भीड़-भाड़ से बचें और मास्क लगाएं। बिहार में डेल्टा व डेल्टा प्लस के ज्यादा मरीज हैं। केस लगातार बढ़ रहा है। इस बीच ओमिक्रॉन का भी मामला आ गया है। नए केस बढ़ रहे हैं, जिससे सभी जिलों में कंट्रोल रूम को एक्टिव कर दिया गया है।
जिलों में कोरोना अस्पतालों की तैयारी
बिहार के सभी जिलों में कोविड केयर हॉस्पिटल, डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर तथा डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में सामान्य बेड, ऑक्सीजन बेड तथा पर्याप्त ICU बेड की व्यवस्था की गई है। ऑक्सीजन के बारे में ओएसडी हेल्थ कुमार रवि ने बताया कि 125 PSA प्लांट लगना है, इसमें 121 लग चुके हैं। अब तक 120 प्लांट शुरू हो गए हैं। कुमार रवि का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर में पीक के दौरान 377 एमटी प्रतिदिन ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी थी, अभी 458 एमटी प्रतिदिन ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा।