नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार मिडिल क्लास को बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी में है। सरकार मिडिल क्लास के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतिंत है और इसके लिए स्वास्थ्य व्यवस्था तैयार करने पर विचार कर रही है। बता दें कि सरकार की यह व्यवस्था उन लोगों के लिए होगी जो अभी तक किसी भी पब्लिक हेल्थकेयर सिस्टम के अंतर्गत नहीं आते हैं।
नीति आयोग ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। हालांकि सरकार के इस स्वास्थ्य कार्यक्रम का लाभ आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को नहीं मिलेगा। आयुष्मान भारत में शामिल लोगों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। यह योजना उन लोगों के लिए जो खुद से स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने की स्थिति में नहीं हैं।
नीति आयोग के मुताबिक, देश में करीब 50 फीसदी आबादी अभी तक सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े हुए नहीं हैं। सरकर उन्हीं लोगों के लिए यह व्यवस्था लेकर आ रही है। इस व्यवस्था के मुताबिक, सरकार उन लोगों से मामूली राशि लेकर मिडिल क्लास के स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने का प्रयास कर करेगी।
बता दें कि अभी तक मिडिल क्लास के लोगों के लिए केंद्र सरकार की कोई स्वास्थ्य योजना नहीं है। ऐसी आशा की जा रही है कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद देश में पहली बार मिडिल क्लास के लोग भी सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले सकेंगे।