मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा को SC-ST में जेल भेजा जाएः रामदास आठवले

नई दिल्ली, 29 मई। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री  रामदास आठवले ने बसपा सुप्रीमो  मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा को जेल भेजने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अभिनेता पर एससी-एसटी के तहत कार्रवाई कर सबक सिखाना चाहिए।  आठवले ने अभद्र टिप्पणी करने वाले अभिनेता पर बैन लगाने के लिए भी फिल्म इंडस्ट्री से अपील की है।

केंद्रीय राज्य मंत्री  रामदास आठवले ने एक बयान में कहा, ” उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती जी पर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने जो अमर्यादित टिप्पणी की थी उसपर पूरी दुनिया थूक रही है और लोग उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।”

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, ” रणदीप हुड्डा के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट का मामला बनता है। इसके तहत अभिनेता को जेल भेजा जाना जरूरी है। मायावती जी का इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूएन ने भी रणदीप हुड्डा पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उसे अंबेसडर के पद से हटा दिया है। फ़िल्म इंडस्ट्री को भी रणदीप हुड्डा जैसे घटिया मानसिकता वाले व्यक्ति पर बैन लगा देना चाहिए। रणदीप हुड्डा ने ना केवल दलित समाज को बल्कि पूरे महिला समाज को भी अपमानित किया है।