नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पहुंच चुके हैं। अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने ट्रंप का स्वागत गले लगाकर किया। एयरपोर्ट के बाद राष्ट्रपति ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंचे जहां पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी भारत की यात्रा पर आई हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मौजूद थे। पीएम मोदी ने सभी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। राष्ट्रपति ट्रंप को गले लगाकर पीएम मोदी ने दोनों देशों की संबंधों की मजबूत नींव का संदेश दिया।
मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें इस बारे में समझाया और सूत भी काटा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहां विजिटर बुक पर अपना संदेश लिखा।
12:46 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती आश्रम से रवाना हो गए। यहां से ये काफिला मोटेरा स्टेडियम में जाएगा। यहीं पर नमस्ते ट्रंप का कार्यक्रम होना है।