सीमा पर लगातार आतंकी घुसपैठ की घटनाएं हो रही हैं। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन से आतंकी इस फिराक में है कि किस तरह से वह घुसपैठ की कोशिशों को सफल बना सके। बताया गया कि बॉर्डर पर तंगधार क्षेत्र में करीब 100 से अधिक आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश में थे।
भारतीय सेना के पास इसके पुख्ता सबूत मिलने के बाद सेना ने कार्रवाई करते हुए आतंकियों के घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया। सेना को इंनपुट मिला था कि तंगधार एरिया के पास 6 आतंकी लॉन्च पैड है, जिसमें हर अड्डे पर 15-20 आतंकी होने की सूचना मिली थी।
सूचना के बाद भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए सभी लॉन्च पैड को सेना ने तबाह कर दिया। भारतीय सेना इन अड्डों को तबाह करने में आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों में आतंकी घटनाओं में कमी आई है। हालांकि आतंकी लगातार सीमा पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी कई बार आतंकी सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर चुके हैं। लेकिन बीएसएफ और सेना ने इन आतंकियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद आतंकियों में बेचैनी बढ़ गई है। जिसके बाद आतंकी इलाके को फिर से अशांत करने में लगे हुए हैं।