नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर के छत पेट्रोल बम और ईंट-पत्थर मिला है। एक निजी चैनल जब आप पार्षद के घर पर पहुंचा तो वहां छत पर पेट्रोल बम और ईंट-पत्थर बिखरे पड़े थे। आप पार्षद पर आईबी कर्मचारी के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत के लिए ताहिर हुसैन जिम्मेदार है।
दिल्ली हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर आरोप लग रहा है कि हिंसा भड़काने में उनका हाथ है। ताहिर पर यह भी आरोप लग रहा है कि 25 फरवरी को उनके चांदबाग स्थित घर से उपद्रवियों ने लोगों पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंका। हालांकि ताहिर इससे इंकार करते रहे।
लेकिन अब वीडियो सामने आया है जिसमें ताहिर हुसैन के घर के छत पर काफी मात्रा में पत्थर और पेट्रोल बम मिले हैं। ताहिर हुसैन के घर की छत पर बोरों में भरे पत्थर और कैरेट में रखे पेट्रोल बम मिले हैं। ताहिर के घर की छत से पथराव और पेट्रोल बम फेंके जाने के वीडियो इससे पहले भी सामने आए थे लेकिन ताहिर ने उनका खंडन किया था।
गौरतलब है कि 24 और 25 फरवरी को दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। स्पताल प्रशासन ने बताया कि इनमें से 10 की हालत काफी गंभीर है।