नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों की जीना मुश्किल हो गया है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर से ऊपर है। वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद की हालत बेहद ही चिंताजनक है। इसको लेकर सरकार चिंतित है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं।
इस बीच बीजेपी के एक विधायक ने दिल्ली और उत्तर भारत में बढ़ प्रदूषण के लिए चीन और पाकिस्तान के कनेक्शन को जिम्मेदार बताया है। बीजेपी नेता विनीत सिंह ने कहा कि यह प्रदूषण देश के लिए घातक है। ये प्रदूषण आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। इससे हर व्यक्ति प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से चर्चा सुनने में आ रही है और दिल्ली सरकार कह रही है कि यह पराली जलाने से हो रहा है। हो सकता है यह जहरीली हवा किसी बगल के मुल्क पाकिस्तान ने छोड़ी हो जो हमसे घबराया हुआ हो। विनीत सिंह ने कहा कि पराली पहले से जलाई जाती रही है। उद्योग पहले से हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने यह जहरीली हवा तो नहीं छोड़ी जिससे भारत का दिल्ली और यूपी का सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत आधा देश प्रभावित है।