नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के देवबंद में भारतीय जनता पार्टी के नेता ने हिंदू समुदाय से कहा है कि वह धनतेरस पर बर्तन नहीं बल्कि तलवार खरीदें। बता दें कि परंपरा के मुताबिक, हिंदू धर्म में दिवाली से पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। धनतेरस में लोग शुभ चीजों को खरीदते हैं। इन्हें लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। लोग इस दिन कोई शुभ चीज घर में खरीद कर लाते हैं।
देवबंद नगर के बीजेपी अध्यक्ष गजराज राणा ने शनिवार रात मीडिया से कहा, “अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द ही आने की उम्मीद है और हमें भरोसा है कि यह राम मंदिर के पक्ष में होगा। हालांकि, इससे माहौल बिगड़ सकता है, इसलिए सोने के आभूषणों और चांदी के बर्तनों के बजाय लोहे की तलवारें इकट्ठा करना उचित है। जरूरत के समय में ये तलवारें हमारी रक्षा करने में काम आएंगी।”
हालांकि राणा ने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी भी समुदाय या धर्म के खिलाफ कुछ नहीं बोला है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि हम अपने धार्मिक रिवाजों में हथियारों की पूजा करते हैं और हमारे देवी-देवताओं ने भी परिस्थितियों के आधार पर हथियारों का इस्तेमाल किया है। मेरा बयान वर्तमान में बदलते परिवेश और मेरे समुदाय के सदस्यों के लिए एक सुझाव के संदर्भ में है। इसका कुछ और मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।
हालांकि राणा के बयान पर फिलहाल बीजेपी की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। राणा के बयान से भाजपा ने दूरी बना ली है। उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा, “बीजेपी इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करती…अगर यह उनके द्वारा इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह उनकी व्यक्तिगत सोच है।