पटना : बिहार विधान सभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. बिहार विधान सभा कार्यवाही शुरू होने के बाद दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई और 1 मिनट का मौन रखा गया. इसके बात बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय चौधरी ने सोमवार तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
बिहार विधान सभा का शीतकालिन सत्र आज से शुरू हुआ. यह शीतकालिन सत्र 28 नवंबर तक चलेगा. बिहार विधान सभा के शीतकालीन सत्र में सीएम शामिल होने आए सीएम नीतीश कुमार को विधान सभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया.वहीं सत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी आज पहले दिन सदन में मौजूद रहे.