बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय का बलात्कारियों पर स्टैंड क्लीयर ,क्या दानवों को मिलना चाहिए मानवता का अधिकार?

पटना : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बलात्कारियों को लेकर अपना स्टैंड साफ कर दिया है. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मानवाधिकार की बात जब बलात्कारियों के लिए होती है तो अब इस पर सोचने का वक्त आ गया है. डीजीपी आज राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. डीजीपी पांडेय ने कहा कि लोगों से यह सवाल पूछा कि क्या समाज में दानव के रुप मे जो लोग हैं क्या उनको मानवता का अधिकार मिलना चाहिए. डीजीपी ने कहा कि समाज के ये दानव 3 साल की बच्चियों के साथ बलात्कार कर जिंदा जलाने का काम करते हैं. ऐसे में यह सोचना होगा की ऐसे दानवों को मानवता का अधिकार मिलना चाहिए.