बिहार के शिक्षा मंत्री ने उपेन्द्र कुशवाहा को दी नसीहत…शिक्षा में सुधार चाहते हैं तो आकर मिलिए

बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णंदन प्रसाद वर्मा मीडिया से बातचीत में कहा कि हम चाहते हैं कि कुशवाहा फिर से एनडीए में वापस आयें।उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा केंद्रीय विद्यालय की जमीन नहीं देने के मुद्दे पर अनशन पर बैठने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे गलत कर रहे हैं।उन्हें अनशन तोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब वे केंद्र में मंत्री थे, तो कुछ नहीं बोले। उपेंद्र कुशवाहा जो आरोप केंद्रीय विद्यालय को लेकर लगा रहे हैं वो सही नहीं है। अगर उनको लगता है कि शिक्षा में सुधार की जरूरत है तो हमसे आकर मिलें। हमसे शिक्षा सुधार को लेकर चर्चा करें.हम उनका स्वागत करेंगे।लेकिन उन्होंने शिक्षा सुधार को लेकर हमसे अब तक कोई बात नहीं की है.