बेगूसराय : कोचिंग संचालक ने नाम बदल कर पहले नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाया. उसके बाद लड़की का धर्मांतरण करवा कर उससे निकाह कर लिया. मामले ने तूल पकड़ा तो लड़की के संग कोचिंग संचालक फरार हो गया. आपको बता दें कि बेगूसराय से गिरिराज सिंह सांसद हैं.
इस मामले को लेकर नाबालिग के पिता ने मामला दर्ज करवाया है. जानकारी के मुताबिक बेगूसराय मुफस्सिल थाना के एक गांव के मो. जसीम ने समीर बनकर गांव में कोचिंग संस्थान की शुरुआत की और उसकी आड़ में मासूम छात्राओं को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने लगा. बताया जाता है कि 27 अगस्त, 2018 को उसने एक अपनी एक नाबालिग छात्रा का धर्मांतरण करा उससे मुस्लिम रीति -रिवाज से मस्जिद में निकाह कर लिया निकाह के तुरंत बाद नाबालिग की उम्र 19 साल बता कर शपथ पत्र भी दाखिल करा दिया.