पटना : बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने हार्डकोर नक्सली व मोस्ट वांटेड श्यामबाबू राम को गिरफ्तार किया है। श्यामबाबू राम की गिरफ्तारी पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र से हुई है।
पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र कौड़िया गांव का मूल निवासी श्यामबाबू राम प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के उतरी बिहार रिजनल कमिटि के सदस्य सह उतरी बिहार पश्चिमी जोनल कमिटि के सचिव रामबाबु राम उर्फ राजन का सहोदर भाई है।
श्यामबाबू राम पर बाल्मिकी नगर पंचायत के भतकौली के पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह के घर पर हमला कर उनकी गोली मारकर हत्या समेत कई अन्य मामले दर्ज है।