बिहार में भी बम धमाके की घटना हो गई. बिहार के समस्तीपुर जिले में पॉलीथिन में रखे बम के विस्फोट में तीन बच्चे घायल हो गए. तीनों बच्चों को आनन-फानन में उपचार के लिए हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने दो बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया, जबकि एक का उपचार वहीं चल रहा है.
घटना समस्तीपुर जिले के हसनपुर गांव के जोकिया चौर की है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस संबंध में जानकारी ली और जांच शुरू कर दी. रोसड़ा के डीएसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. घायल बच्चों के परिजनों के अनुसार तीनों ही बकरी चराने निकले थे. इस दौरान खेत में एक पॉलीथिन में कुछ पड़ा हुआ था. बच्चों ने उसे खिलौना समझकर उठा लिया. बच्चों ने देखकर पॉलीथिन फेंक दी. पॉलिथीन के जमीन पर गिरते ही जोरदार धमाका हुआ. इससे तीनों घायल होकर वहीं गिर गए. घायलों में एक बच्ची भी है.