बालासाहेब को जुबान दी थी…एक दिन महाराष्ट्र में शिवसेना का CM होगा: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक  है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के गठबंधन की सीटों के बंटवारे को लेकर लोगों में उत्सुकता है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि गठबंधन में सीटों के बंटवारे का आज-कल में ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर अमित शाह के साथ फाइनल बात हो चुकी है.

पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने बीच में महाराष्ट्र सीएम पर कटाक्ष भी किया. शिवसेना प्रमुख ने बताया कि हम दोनों (सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच) सीट बंटवारे को लेकर बातचीत कर रहे थे और इस बीच पितृपक्ष का मुद्दा सामने आ गया. तो मैंने कहा कि मेरा पक्ष केवल पितृ है..और पार्टी के सभी कार्यकर्ता पक्ष हैं.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने बालासाहेब को जुबान दी थी कि एक दिन हमारे पास शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा. सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि इस बारे में आजकल में ऐलान कर दिया जाएगा. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब शिवसेना की शुरुआत हुई थी तो तब हम सितारों के बारे नहीं सोचा करते थे.