बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। बांग्लादेश में होने वाले इस सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है और रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
जिन नए चेहरों को मौका दिया गया है, उनमें संजू सैमसन शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे का नाम शामिल है। दुबे को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है। उनकी पहचान ताबड़तोड़ बल्लेबाज और उपयोगी गेंदबाज के रूप में होती है। मुंबई के इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
सैमसन टीम इंडिया की ओर से एक टी20 मुकाबला खेल चुके हैं। वहीं ठाकुर 7 टी20 के साथ ही एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं। बता दें कि विराट कोहली की तरह महेंद्र सिंह धोनी भी इस दौरे में शामिल नहीं हैं।
टीम इंडिया में 4 फेरबदल
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में 4 बदलाव किए गए हैं। कोहली को आराम देने के अलावा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और स्पिनर रवींद्र जडेजा को टीम में नहीं चुना गया है। माना जा रहा है कि इन्हें भी आराम दिया गया है। वहीं हार्दिक को चोट के चलते बाहर रखा गया है।
वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लंबे समय बाद टी20 टीम में चुना गया है। उन्हें वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया में नहीं चुना गया था।
टीम इस प्रकार है-
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल।