नई दिल्ली। पीएम मोदी के बंगाल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हुई। मुलाकात में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर चर्चा की और कहा कि हम इसके विरोध में हैं।
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सीेएए और एनआरसी को स्वीकार नहीं कर रहा है। यह सुनिश्चित होना चाहिए कि कोई भी देश से ना निकाला जाय। सरकार को सीएए और एनआरसी पर विचार करना चाहिए।
हालांकि पीएम मोदी ने इस सवाल के जवाब में कहा कि वो यहां किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। इस मुद्दे पर दिल्ली में बात होगी। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को दिल्ली आने के लिए कहा है।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि यह हमारा संविधानिक कर्तव्य है कि हम देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का स्वागत करें। यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी।
बता दें कि पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल की यात्रा पर हैं। शनिवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और कोलकाता के मेयर और बंगाल के शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद खान ने पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।