मुंबई। महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पीसी में इस्तीफे का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही महाराष्ट्र में भाजपा सरकार गिर गई है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डिप्टी सीएम और सीएम फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया।
वहीं अजित पवार के इस्तीफे के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि अब अगले पांच साल के लिए सीएम हमारा होगा।
संजय राउत ने कहा कि अजित पवार अब हमारे साथ हैं। हम अजित पवार से लगातार संपर्क की कोशिशें कर रहे हैं। इससे पहले शिवसेना ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर बातचीत की थी।
वहीं सीएम पद को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। एक तरफ जहां सीएम का पद पूरे पांच साल के लिए शिवसेना चाहती है तो वहीं दूसरी तरफ एनसीपी प्रमुख शरद पवार के मन में भी सीएम पद को लेकर आकांक्षाएं हैं।
बताया जा रहा है की शरद पवार महाराष्ट्र में ढाई-ढाई साल का मुख्यमंत्री चाहते थे। हालांकि इस पर बात नहीं बन सकी। जिसके बाद शरद पवार ने सोमवार शाम को इस बात का संकेत भी दिया था कि सीएम पद को लेकर अभी भी शिवसेना और एनसीपी में मतभेद हैं।
वहीं एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फडणवीस सरकार को 27 नवंबर को शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट करने को कहा है। यह फ्लोर टेस्ट गुप्त नहीं होगा। इसका लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। हालांकि इससे पहले ही डिप्टी सीएम ने इस्तीफा दे दिया।