फडणवीस चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता, शिवसेना के जवाब का इंतजार

बुधवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना के साथ ही सरकार बनेगी। हालांकि अभी तक शिवसेना की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। शिवसेना लगातार बीजेपी को 50-50 फॉर्मूले की याद दिला रहा है और मंत्रीमंडल में आधे मंत्री पद की मांग कर रही है।

हालांकि शिवसेना और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के तरफ से विवाद को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई। इसके बावजूद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अचानक अपनी-अपनी यात्राओं को रद्द कर दिया था। भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह पीएम मोदी और अमित शाह का शुक्रिया अदा करते हैं। 2014 और 2019 में हमने फ्रंटफुट पर चुनाव लड़ा और जीता भी। जो भी अफवाहें हैं उनपर ध्यान नहीं देना चाहिए, भाजपा और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएंगे।

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना की कुछ डिमांड है, जिसे सुलझा लिया जाएगा। अपने संबोधन में फडणवीस ने कहा कि इस बार हमने कुछ निर्दलीय विधायकों का भी साथ लिया है। उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का शुक्रिया किया।