प्रियंका ने समझाई क्रोनोलोजी- पहले नौकरी का वादा करेंगे, फिर संविधान बर्बाद करेंगे

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट कर मोदी सरकार की क्रोनोलोजी समझाई है. प्रियंका ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि वो दो करोड़ नौकरियों का वादा करके सरकार बनाएंगे और फिर यूनिवर्सिटीज और देश के संविधान को बर्बाद कर देंगे.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘क्रोनोलोजी समझिए आप. पहले वो आपसे दो करोड़ नौकरियां का वादा करेंगे. फिर वो सरकार बनाएंगे. फिर वो आपकी यूनिवर्सिटीज बर्बाद करेंगे. फिर वो देश का संविधान बर्बाद करेंगे. फिर आप प्रोटेस्ट करेंगे. फिर वो आपको ‘फूल’ बोलेंगे, लेकिन यंगिस्तान मैदान में डटा रहेगा.’