केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रदूषण की समस्या पर बयान दिया. उन्होंने कहा 2006 से दिल्ली की हवा बिगड़ने लगी थी, इसके पीछे कई कारण थे. 2014 तक इस समस्या पर कोई काम नहीं हुआ था लेकिन 2014 के बाद पीएम मोदी ने एयर क्वालिटी इंडेक्स लॉन्च किया और सरकार ने इस समस्या की ओर ध्यान दिया. 2015 में पीएम के नेतृत्व में क्रांतिकारी फैसला हुआ और देशभर में बीएस 4 लागू हुआ. अब एक अप्रैल 2020 से बीएस 6 आ जाएगा. इससे वाहनों के प्रदूषण में कमी आएगी.