पुष्पेंद्र केस: अखिलेश बोले- ये हत्या है, सपा पीड़ित परिवार को दिलाएगी इंसाफ

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र एनकाउंटर को हत्या बताया है. झांसी में अखिलेश ने कहा कि पुष्पेंद्र के परिवार के साथ अन्याय हुआ है. ये हत्या है. फेक एनकाउंटर है. पीड़ितों की एफआईआर नहीं दर्ज हो रही है. पीड़ित परिवार के लिए हम न्याय की मांग करते हैं. समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाएगी. अखिलेश ने हाई कोर्ट के सीटिंग जज से मामले की जांच कराने की मांग की.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश को ह्यूमन राइट्स वॉइलाशन के लिए सबसे ज्यादा नोटिस मिले हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा कस्टोरियल डेथ हो रहे हैं.