पुलिस ने डायन और टोना- टोटका के नाम पर दो लड़कियों के साथ मारपीट करने वालेआरोपी को किया गिरफ्तार

 

सिमुलतला। सिमुलतला पुलिस ने बुधवार की दोपहर गादी टेलवा से डायन बता कर मार पीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया । यहां बता दे कि मारपीट करने का आरोप लगाकर सोमवार की रात्रि घांसीतरी के ग्रामीणों के द्वारा दो चचेरी बहनों के साथ मारपीट करते हुए बंधक बनाया .  जिसमें कुल 11 नामजद अभियुक्त है। पुलिस ने  एक आरोपी बोधि साह पिता स्वर्गीय केशो साह को उनके घर से गिरफ्तार कर थाना लाया है। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष कान्त प्रसाद ने बताया कि उक्त मामले में कुल 11 लोग अभियुक्त है , जिसमे बोधि साह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे कागजी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासद में भेज दिया जाएगा।अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, बहुत जल्द अन्य सभी अभियुक्त सलाखों में होगा।

जमुई से सोनु कुमार