पुलिस इंस्पेक्टर की ट्रेन से कटकर मौत, CM की यात्रा कार्यक्रम में लगी थी ड्यूटी

जमुई : बड़ी खबर जमुई से आ रही है जहां बिहार पुलिस के एक इंस्पेक्टर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। जमुई पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर नंदकिशोर सिंह का किऊल रेलवे पर अप टाटा-छपरा ट्रेन से कट कर मौत हो गई है। बताया जाता है कि पुलिस इंस्पेक्टर सुबह किऊल जंक्शन पहुंचे थे।वे वहां से ट्रेन से लखीसराय जाने वाले थे। इसी बीच ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में उनका पांव फ‍िसल गया, जिससे कटकर मौत हो गई। उनकी ड्यूटी लखीसराय में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लगी थी।नंदकिशोर सिंह की ड्यूटी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लखीसराय में लगी थी। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में आज लखीसराय की यात्रा पर हैं।वे सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर में जल जीवन हरियाली के तहत तालाब का निरीक्षण और पौधारोपण करेंगे। इसके बाद सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय मैदान में सभा को संबोधित करेंगे।