पुलवामा हमले की पहली बरसी आज, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूछे ये तीन सवाल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के आज एक साल पूरे हो गये। ठीक एक साल पहले, 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। उनकी लाशें सड़कों पर जहां-तहां पड़ी थी। घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। आज घटना के एक साल पूरा होने पर पूरा देश उन शहीदों को याद कर शोक में डूबा हुआ है।

कांग्रेस नेताराहुल गांधीने इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए तीन सवाल किए हैं। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया के ट्विटर के जरिए ये पूछे हैं। राहुल गांधी के पूछा है, ‘इस हमले की जांच में क्या सामने आया?, बीजेपी की सरकार के वक्त में यह हमला हुआ था, सुरक्षा में हुई चूक के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया गया है?’