नईदिल्ली। पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। वह कभी ट्रेनर के साथ बदतमीजी करने तो कभी सोशल मीडिया पर अपनी खराब अंग्रेजी की वजह से सुर्खियों में रह रहे हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल को पीसीबी एंटी करप्शन कोड के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस निलंबन के बाद अब उमर अकमल पीसीबी की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई द्वारा की जा रही जांच को लंबित रखने वाली किसी भी क्रिकेट से संबंधित गतिविधि में भाग नहीं ले पाएंगे। हालांकि पीसीबी ने इस मामले में जांच चलने तक अधिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
बता दें कि आज से पीएसएल की शुरुआत पाकिस्तान में हो रही है और यहां अकमल ने अपना पहला मैच खेलना था। वहीं पाकिस्तानी टी-20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग की टीम च्ेटा ग्लैडिएटर्स को अकमल के बदले नया खिलाड़ी ढूंढने के लिए कह दिया है।
अकमल पाकिस्तान की तरफ से अब तक 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने पाच हजार से अधिक रन बनाए। अकमल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।