सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान छात्रों के कई सवालों के जवाब दिए। इस कार्यक्रम में दिल्ली से लेकर देश के विभिन्न हिस्सों के बच्चों ने भाग लिया।
पीएम मोदी से कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कई सवाल किए। जब पीएम मोदी बच्चों से विदा ले रहे थे, तब उन्होंने कहा कि जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे तब आप ही देश की अगुवाई कर रहे होंगे।
पीएम मोदी ने छात्रों से कहा, ‘भारत जब आजादी के सौ साल पूरे करेगा, जब आप सफलता के शिखर पर होंगे और मैं जीवित रहा तो मैं जरूर कहूंगा कि जो आज देश की अगुवाई कर रहे हैं, उनसे कभी मैंने 2020 में बात की थी।’
पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि जब परीक्षा नजदीक हो तो परीक्षा की टेंशन नहीं लेना चाहिए, क्योंकि सिर्फ पेपर ही सबकुछ नहीं होता, इसके अलग भी जीवन है जो आपको जीना है।