पटना : राजधानी पटना में अपराधियों के बीच पुलिस का क्या खौफ बचा है, ये बात अब किसी से छिपी नहीं है. आज पटना पुलिस को ठेंगे पर रखते हुए अपराधियों ने पटना के पॉश इलाके में खुल्लम खुला खूनी खेल खेला है.
पटना के कंकड़बाग में आज सुबह दो बाइक से आए अपराधियों ने एक लड़के को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. बीच सड़क कत्ल के इस वारदात ने यह साबित कर दिया कि पटना पुलिस के दावे कितने खोखले हैं. खबर के मुताबिक अपराधियों ने लड़को को गोलियों से छलनी कर दिया.
वारदात की सूचना मिलने पर रस्मी कार्रवाई करने पहुंची पटना पुलिस की टीम ने कई थानों को बुला लिया. पुलिस ने मौक-ए-वारदात से 6 खोखा बरामद किया है. पुलिस हत्या के मोटिव को लेकर जांच करने की बात कह रही है. पटना में सरेआम कत्ल की वारदात ने पुलिस के होश फाख्त कर दिया है. सरेआम इस वारदात को लेकर लोगों में पुलिस के खिलाफ तेज गुस्सा है.