पटना : राजधानी पटना से अभी अभी हादसे की बड़ी खबर आर रही है. यहां एक कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकराई गई है. कार के डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई. इस हादसे में 2 शख्स की झलसकर मौत हो गई है.
औरंगाबाद से पटना आ रही कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई गई. कार के डिवाइडर से टकराने के बाद कार में भीषण आग लगी गई. आग लगने से कार के चालक की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में बैठे एक शख्स की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. हादसा औरंगाबाद-पटना मार्ग के अमहरा के गोबर्धन बाबा के पास की है. बताया जाता है कि बिक्रम से बारात में शामिल होकर चार लोग लौट रहे थे, तभी अमहरा गोबर्धन बाबा के पास कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई और उसमें आग लग गई.