न्यूजीलैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, बाहर हुआ यह खिलाड़ी

भारत न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट
भारत न्यूजीलैंड क्रिकेट

डेस्क। 21 फरवरी से 25 फरवरी तक होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट से पहले भारतीय टीम को जबरदस्त झटका लगा है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा रणजी क्रिकेट के दौरान चोट लगने के कारण दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

भारत न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट 21 फरवरी से 4 मार्च तक

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 फरवरी से 4 मार्च तक न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच होने हैं। लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाद ईशांत शर्मा को चोट लगने से भारतीय टीम थोड़ी निराश जरूर होगी।

ईशांत शर्मा की यह चोट ग्रेड-3 की है, जिससे वह न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। सोमवार को ईशांत शर्मा का एमआरआई स्कैन कराया गया जिसमें मंगलवार को आई रिपोर्ट में पता चला कि उन्हें गंभीर चोट है।

भारत न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट दौरे से ईशांत शर्मा बाहर

भारतीय टीम में अब ईशांत शर्मी की जगह पर नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया जा सकता है। ईशांत शर्मा को छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक संजय भारद्वाज ने कहा कि तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए हैं क्योंकि उन्हें छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है।