नालंदा में पुलिस का अपराधियों में खौफ खत्म , सरेराह लड़की की गोली मारकर हत्या

नालंदा : नालंदा में पुलिस का अपराधियों में कोई खौफ नहीं है. बेलगाम अपराधी ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम दे रहे हैं. नालंदा में अपराधियों ने एक लड़की की गोली मारकरक हत्या कर दी है. नालंदा के मानपुर थाना इलाके  के हरगावा गांव में अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस मर्डर के मोटिव को तलाशने में जुटी है.पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही पुलिस का यह दावा  है कि जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.