कैमूर : कैमूर जिले में एक नाबालिग के साथ चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद कैमूर में बवाल मच गया. घटना की खबर सुनते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित लोगों शहर में कई जगहों पर तोड़फोड़ किया. वहीँ लोगों ने कई जगहों पर आगजनी भी किया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बल प्रयोग कर लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस के बल प्रयोग करने के बाद लोगों का आरोश और बढ़ गया.