स्टार प्लस के डांस शो नच बलिए 9 शुरुआत से ही खबरों में बना हुआ है। शो में आए दिन लड़ाई-झगड़े के खबरें आती रहती हैं।लेकिन पहली बार कोई खुशखबरी सुनने को मिल रही है। खबर हैं जोड़ी ‘शालम’ शो में सगाई करने वाले हैं। श्रद्धा आर्या और आलम मक्कड़ एक दूसरे को शो में प्रपोज करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में आने वाले हफ्ते में एस्ट्रोलॉजर जनार्धन पंडित नजर आएंगे। शो में वो बताते हैं कि श्रद्धा और आलम अगले दो सालों में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों साथ में बहुत खुश रहेंगे। आलम का बिजनेस में ग्रेट फ्यूचर है। श्रद्धा बच्चे को जन्म देने के बाद भी अगले 38 सालों तक एक्टिंग करना जारी रखेंगी।