देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 लाख के पार , 19 जुलाई के बाद सबसे कम मौतें

नई दिल्ली:  देश में कोरोना संक्रमितों  के कुल मामले 75 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक) 55,722 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 75 लाख 50 हजार 273 हो गई है. वहीं इस दौरान 579 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 1 लाख 14 हजार 610 पहुंच गई है. देश में इस वक्त 7 लाख 72 हजार 55 मामले एक्टिव हैं.

बता दें कि इसके पहले 11 अगस्त को इससे कम मामले- 53,601 मामले सामने आए थे. वहीं, इतनी कम मौतें 19 जुलाई के बाद हुई हैं. 19 जुलाई को देश में 543 मौतें दर्ज की गई थीं. ऐसा लगातार तीसरा दिन है, जब देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या आठ लाख के नीचे रही है. इस बीमारी से देश में 66.6 लाख अब तक ठीक हो चुके हैं.

देश का रिकवरी रेट- 88.3% चल रहा है. वहीं रोज का पॉजिटिविटी रेट 6.5% चल रहा है. पिछले 24 घंटों में 8,59,786 टेस्ट कराए गए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल टेस्ट 9, 50,83,976 कराए जा चुके हैं.