नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के लोगों को फिर से एक बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली से सटे नोएडा के खोड़ा और मयूरविहार के लोगों को इसका लाभ मिलने वाला है। इससे सेक्टर 18 से लेकर खोड़ा होते हुए वैशाली को सीधे मेट्रो रूट से जोड़ने का प्रस्ताव है। ऐसा होने पर इन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सफर आसान हो जाएगा।
वैशाली-मोहन नगर और नोएडा-साहिबाबाद रूट पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की मुहर लगने के बाद अब ट्रांस हिंडन के लोगों को एक और मेट्रो रूट की सौगात मिल सकती है। नोएडा के सांसद महेश शर्मा की संस्तुति के बाद साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने वैशाली से वाया नोएडा सेक्टर-18 तक मेट्रो रूट बनाए जाने की मांग उठाते हुए प्रस्ताव तैयार किया है।
इस संबंध में विधायक जल्द ही मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे, अगर प्रस्ताव को हरी झंडी मिलती है तो गाजियाबाद, खोड़ा, दिल्ली और नोएडा के लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा। नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद और वैशाली से मोहन नगर तक के मेट्रो के दो फेज को प्रदेश सरकार से मंजूरी मिल गई है।
दोनों रूटों के बनने के बाद दिलशाद गार्डन-नया बस अड्डा मेट्रो रूट नोएडा से जुड़ जाएगा, लेकिन खोड़ा, इससे सटे नोएडा के कुछ सेक्टर और मयूर विहार आदि के लोगों को इस रूट का लाभ नहीं मिल सकेगा। इसे देखते हुए पिछले दिनों नोएडा के पदाधिकारियों ने विधायक सुनील शर्मा से मुलाकात की थी।
यह होंगे स्टेशन
वैशाली
गाजीपुर मुर्गा मंडी
खोड़ा
मयूर विहार फेज तीन
चिल्ला-वसुंधरा एंक्लेव
नोएडा सेक्टर दस
नोएडा सेक्टर-18