नई दिल्ली, 18 मई । चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ से प्रभावित गुजरात से चिकित्सा उपयोग के लिए देशभर में ऑक्सीजन की आपूर्ति का काम मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है। भारतीय रेलवे की एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस को 5 टैंकरों में 103 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इससे एक दिन पहले भी गुजरात से 150 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से लदी दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई थीं।
रेल मंत्रालय ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि भारतीय रेलवे ने अभी तक देशभर के 13 राज्यों में 675 से अधिक टैंकरों में 11030 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति कर चुकी है। अब तक लगभग 175 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा पूरी कर ली है। उल्लेखनीय है कि रेलवे ने 24 अप्रैल को महाराष्ट्र में 126 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की पहली खेप पहुंचाकर अपने ऑक्सीजन अभियान की शुरुआत की थी।
भारतीय रेलवे ने चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ का सामना कर रहे गुजरात से मंगलवार को भी ऑक्सीजन ट्रेन रवाना कर मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति को जारी रखा हुआ है। भारतीय रेलवे की राजकोट डिवीजन ने रिलायंस रेल टर्मिनल, कनालूस से दोपहर 1:40 बजे दिल्ली के औखला के लिए रवाना किया। यह ट्रेन 5 टैंकरों में 103 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर आ रही है। इससे पहले सोमवार को भी गुजरात से दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई ताकि देश को 150 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके।
ऑक्सीजन एक्सप्रेस प्रतिदिन लगभग 800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ढुलाई कर रही हैं। महाराष्ट्र में 521 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश में लगभग 2858 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश में 476 मीट्रिक टन, हरियाणा में 1427 मीट्रिक टन, तेलंगाना में 565 मीट्रिक टन, राजस्थान में 40 मीट्रिक टन, कर्नाटक में 480 मीट्रिक टन, उत्तराखंड में 200 मीट्रिक टन, तमिलनाडु में 350 मीट्रिक टन, पंजाब में 81 मीट्रिक टन, केरल में 118 मीट्रिक टन, आध्र प्रदेश में 116 मीट्रिक टन और दिल्ली में 3794 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है।