डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा- जम्मू-कश्मीर से जाकिर मूसा गैंग का हुआ सफाया

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आतंकी गतिविधियों को कुचलने के कदमों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी हिस्सों से जाकिर मूसा गैंग का पूर्ण रूप से सफाया कर दिया गया है।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि गजवत-उल-हिंद फिलहाल खत्म हो गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि पहले से मौजूद उसका कोई समर्थक अगर सामने आ जाता है तो उसके बारे में कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन फिलहाल उसका खात्मा कर दिया गया है।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि उतंकवाद पर नकेल कसे जाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और सीजफायर उल्लंघन की आड़ में घुसपैठिये भेजने की कोशिश कर रहा है। डीजीपी ने जम्मू-कश्मीर के नौजवानों से हथियार छोड़ने की अपील भी की।

त्राल में मारे गए जुनैद के बारे में डीजीपी ने कहा कि उसका भाई भी एनकाउंटर में मारा गया था। उन्होंने इस घर से दूसरे मिलिटेंट के बनने और मारे जाने पर दुख जताते हुए कहा कि जो लोग गलत रास्ते पर चले हैं, जो पाक की एजेंसियों के इशारे पर चलते हैं, वे नौजवानों को गलत रास्ते पर ला रहे हैं।