चतरा : झारखंड के चतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां डयूटी पर तैनात एक सीआरपीएफ का जवान गायब हो गया है। घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। गायब जवान की खोजबीन जारी है। बताया जा रहा है कि झारखंड विधान सभा चुनाव को लेकर चतरा के हंटरगंज के डुमरिया उत्क्रमित मिडिल स्कूल में सीआरपीएफ जवानों का कैंप बना है। जहां से प्रदीप कुमार पाल नाम एक सीआरपीएफ जवान गायब हो गया है।
बताया जा रहा है कि असम के गुवाहाटी निवासी प्रदीप कुमार पाल सीआरपीएफ 128 बटालियन का जवान है। डुमरिया उत्क्रमित मिडिल स्कूल में बने क्लस्टर पर वह ड्यूटी में तैनात था। 1 दिसंबर को वह डयूटी से गायब मिला। वहीं मौके से उसकी रायफल बरामद हुई है।