झारखंड विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने कसी कमर ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी के सभा में कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर हमला बोला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड के खूंटी में पार्टी के प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्र सरकार और राज्य की रघुवर दास सरकार की विकास उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर हमला बोला.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं बीजेपी में जब एक कार्यकर्ता के रूप में काम करता था, तब मैंने करिया मुंडा जी की उंगली पकड़कर राजनीति सीखी है. करिया मुंडा के साथ मुझे गांव को देखने का दृष्टिकोण मिला. उनके मार्ग दर्शन में झारखंड के विकास के लिए काम कर रहे हैं.

मोदी ने कहा कि जिस धरती पर ऐसा नेतृत्व हो, उस धरती पर कमल मुरझा नहीं सकता है. बिरसा मुंडा की धरती पर आया हूं. टीना भगत परिवार के लोग आशीर्वाद देने आए हैं. महात्मा गांधी के विचारों को सुदूर गांवों तक पहुंचाने का काम टीना भगत परिवार कर रहा है.

डंबल इंजन की सरकार किसान आदिवासियों के जीवन को आसान बना रहा है. किसान के खाते में किसान सम्मान निधी के जरिए पहुंचाया जा रहा है. साथ ही राज्य सरकार के द्वारा भी 5 हजार से 25 हजार पहुंचा रहे है. यहीं से लगे हुए कई राज्य हैं, जहां कांग्रेस के लोग झूठ बोलकर सत्ता में बैठ गए हैं और अपने वादे पुरे नहीं कर पा रहे हैं. इसीलिए लोग सड़क पर उतर रहे हैं.