झारखंड चुनाव : धनबाद में बोले पीएम मोदी, हम जो भी वादा लोगों से करते हैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाते हैं

झारखंड में सत्ता वापसी के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी समेत पार्टी के तकरीबन सभी दिग्गज नेताओं का झारखंड दौरा जारी है। वहीं चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी एकबार फिर आज झारखंड दौरे पर है।

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ असम में हिंसा का दौर शुरू हो गया है. गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ समेत कई जगहों पर उग्र प्रदर्शन हो रहा है. असम पर केंद्र सरकार पूरी नजर बनाए हुए है. इस बीच झारखंड में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप लोग कांग्रेस के बहकावे में ना आएं. मुझ पर और केंद्र सरकार पर भरोसा रखें.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं पूर्वोत्तर के हर राज्य को आश्वस्त करता हूं कि असम समेत सभी राज्यों की परंपराएं, संस्कृति, भाषा बिल्कुल प्रभावित नहीं होंगी. मुझ पर भरोसा कीजिए. केंद्र सरकार आपके विकास के लिए राज्य सरकार के साथ काम करेगी. कांग्रेस के बयानों से गुमराह न हों. कांग्रेस 99 के चक्कर में फंस गई है.’

 

बता दें कि पीएम मोदी विधानसभा चुनाव के दौरान तीसरी बार झारखंड के दौरे पर है। पीएम की चुनावी सभा में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के साथ-साथ चौथे चरण के तहत होने वाले चुनाव क्षेत्र के सभी उम्मीदवार भी मौजूद रहे। PM की चुनावी सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।