झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो की बिगड़ी हालत, एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी

झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो की हालत बिगड़ गई है। कोरोना पॉजिटिव जगन्नाथ महतो का ऑक्सीजन लेवल कम होने की बात सामने आ रही है। जिसके बाद उन्हें उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी हो रही है. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो  सोमवार को कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें मंत्री को इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.शुरुआत में उन्हें सांस संबंधी समस्या को लेकर आईसीयू में भर्ती कराया गया था बाद में उन्हें कोविड वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया.

गौरतलब है कि झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिलहाल 81417 पर है. वहीं झारखंड में अब तक 68,603 कोरोना मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके हैं. अब भी 12126 एकट्वि मरीज हैं और 688 मरीजों की मौत हो गई है.