नई दिल्ली। बीजेपी के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पार्टी की कमान सौंपी गई है। वर्तमान अध्यक्ष अमित शाह और राजनाथ सिंह ने जेपी नड्डा के नाम पर प्रस्ताव पेश किया। बता दें कि जेपी बीजेपी के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। जेपी बीजेपी के अध्यक्ष पद पर अगले तीन साल तक रहेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सोमवार को नामांकन दाखिल किए गए थे। नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी समय था। 12 बजकर 30 मिनट तक नामांकन का आखिरी समय आज था। जेपी नड्डा को छोड़कर किसी और ने नामांकन नहीं भरा। नामांकन के बाद 2 बजकर 30 मिनट तक नाम वापसी का आखिरी समय था।
जेपी हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं। वह आरएसएस के जरिए पार्टी में जमीनी स्तर पर काम करते रहे हैं। नड्डा के सामने दिल्ली के बाद बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु सहित कई बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में जेपी के लिए यह समय बेहत चुनौतीपूर्ण होने वाला है।
बता दें कि पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यकाल पिछले साल ही खत्म हो गया था। लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए शाह के कार्यकाल को बढ़ाया गया।