जानिए नोएडा के पहले पुलिस कमिश्नर IPS आलोक सिंह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो शहर लखनऊ और नोएडा में प्रशासनिक बदलाव करते हुए यहां पर कमिश्नर सिस्टम लागू कर दिया है. यानी अब से राजधानी लखनऊ और नोएडा में पुलिस आयुक्‍त (पुलिस कमिश्नर) प्रणाली लागू हो गई है. नए फैसले के बाद सुजीत पांडेय को लखनऊ का और आलोक सिंह को नोएडा का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. बता दें, 15 राज्यों के 71 शहरों में कमिश्नरेट प्रणाली पहले से लागू है. आइए जानते हैं कौन हैं नोएडा के नए कमिश्नर आलोक सिंह…

अलीगढ़ के रहने वाले आलोक सिंह, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1995 बैच से हैं और वर्तमान में मेरठ जोन के एडीजी हैं.