बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव को तो आप जानते ही होंगे। जी हां वही जो छोटे-छोटे नॉटी-नॉटी दिखते हैं। हाल ही में शादी में जरूर आना में राजकुमार राव ने अपनी दमदार भूमिका निभाई थी। राजकुमार राव कई बार कई मौकों पर यह बता चुके हैं कि वह शाहरूख खान के कितने बड़े फैन हैं।
2019 में आयोजित फिल्मफेयर अवार्ड में शाहरूख खान के साथ खुद को परफॉर्म कर वह काफी खुश हुए थे। खुशी के मारे राजकुमार राव ने अपनी भावनाएं ट्वीटर पर खुलकर जाहिर की थी। हाल ही में उन्होंने एक रेडियो शो पर ये बताया कि एक दौर था जब वह शाहरुख खान के घर के बाहर घंटों बैठ कर उनका इंतजार किया करते थे।
नेहा धूपिया के रेडियो शो नो फिल्टर नेहा में राजकुमार राव ने बताया, “वह शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर बैठे रहा करते थे। वह 6-7 घंटों तक बैठकर इंतजार करते थे कि शाहरुख खान की एक झलक देख सकें।” हालांकि तब वह एक भी बार शाहरुख को नहीं देख पाए। हालांकि एक बार उन्होंने गौरी खान की एक झलक जरूर मिली थी।